शाहपुरा जिला स्तरीय जूडो, बॉक्सिंग और कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न
67वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत शाहपुरा जिले की 14 वर्षीय छात्र एवं छात्राओं की जूडो, बॉक्सिंग और कुश्ती प्रतियोगिताओं का समापन समारोह गिरिडीया पंचायत के अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरिया खुर्द में कांग्रेस नेता नरेंद्र रेगर के मुख्य आतिथ्य एवं भूतपूर्व सरपंच कालूलाल गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुनीता नानकानी, एवं आयोजन सचिव कमलेश बैरवा ने बताया कि 10 सितंबर से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में इन तीनों खेलों के विभिन्न वर्गों में 39 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जो अब राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के समन्वयक हबीब खान कायमखानी ने बताया कि कुश्ती में छात्रों की जनरल चैंपियनशिप रघुनाथपुरा, आईईपीएस बनेड़ा तथा अचीवर्स अकैडमी बनेड़ा ने संयुक्त रूप से, बॉक्सिंग में सिंहजी का खेड़ा तथा जूडो की मॉडल स्कूल बनेड़ा एवं संागरिया विद्यालय ने जीती। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शाहपुरा से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय गुर्जर, आरिफ मोहम्मद, भूतपूर्व सरपंच रामलाल मेघवंशी, सरपंच प्रतिनिधि कालू लाल गुर्जर, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुनीता नानकानी, एसएमसी अध्यक्ष कल्ला गुर्जर, पंचायत परिक्षेत्र के समस्त शिक्षक, एसएमसी सदस्य, विद्यार्थियों के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संस्था प्रधान शंकर वर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नृसिंह सेन और नरसी राम देवंदा ने किया।