शाहपुरा जिला पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिला पुलिस ने विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध शराब को पकड़ने का अभियान जारी रखा है। अवैध शराब को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णचंद आईपीएस ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्वेनजर जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही की गई।
थाना जहाजपुर ने रात्री मे गांव गुढा में श्रृंगारी रोड के पास अवैध शराब की ब्रिकीं होने की सूचना पर थाना जहाजपुर तथा एफएसटी टीम ने दबिश दी। यहां से आरोपी लोेकेश कुमार पुत्र दुर्गालाल मीणा निवासी गुढा थाना जहाजपुर के कब्जे से 24.5 लीटर अवैध देशी व अग्रेंजी शराब बरामद की ।
थाना हनुमान नगर ने रात्री मे कृषि मण्डी कुचलवाडा मे अवैध शराब परिवहन की सूचना पर थाना हनुमान द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पुत्र भंवर लाल बैरवा निवासी कुचलवाडा कला के कब्जे से 17 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की।
उन्होंने बताया कि जिले मे गत 24 घण्टो मे 08 व्यक्तियो को शान्तिभंग करने पर धारा 107/151 जा0फौ0 मे गिरफ्तार कर पाबन्द करवाया गया। गिरफ्तारी वांरटो में 10 व्यक्तियांे को गिरफ्तार किया गया।