शाहपुरा लॉयंस ने जीता शाहपुरा प्रीमियर लीग प्रथम सीज़न भगवा क्रिकेट का ख़िताब
शाहपुरा की धरती पर क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय खेल मेदान में भगवा क्रिकेट क्लब द्वारा शाहपुरा प्रीमियर लीग प्रथम सीज़न का आयोजन किया। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन सदस्य युवराज रेगर और राजकुमार जाट ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 8 टीमों व् मालिक सहित प्रत्येक टीम में कुल 14 खिलाड़ी लॉटरी द्वारा दिए गए। आईपीएल की तर्ज़ पर हुए इस आयोजन में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाडी दिए गए। इस कार्यक्रम में प्रत्येक टीम के दो ग्रुप बनाए गए एवं दो ग्रुप में बाँटकर प्रत्येक टीम के तीन मैच करवाए उनमें से प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष वाली टीमो के मध्य सेमीफाइनल मुकाबला कराया गया। सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल आईपीएस स्टार वर्सेस कमाडो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आईपीएस स्टार विजेता रही दूसरा सेमीफाइनल लोन रेंजर वर्सेस टाइगर लायंस क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें लायंस क्लब विजेता रही। इसके पश्चात आईपीएस स्टार्स व लायंस क्लब शाहपुरा के मध्य फाइनल का मुक़ाबला हुआ। जिसमें आईपीएल स्टार ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 10 ओवरों में 55 रन बनाए इसके जवाब में विपक्षी टीम ने 56 रनों का लक्ष्य 7 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की कार्यक्रम के समापन में मुख्य अथिति के रूप में पार्षद राजेश सोलंकी, ज़िला शिक्षा संघ से जमना लाल कोली और नैना स्टोर के मलिक जितु पारीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन सीए अशोक बोहरा ने किया । विजेता और उपविजेता टीम को पारितोषित बांटे गए। इस उपलक्ष में भगवा क्रिकेट क़ल्ब के राजकुमार जाट,शिवराज जाट,रवि बोपारा,खुशीराम, विनोद,महेंद्र,मनीष दिनेश,रायडू,कमल,रोहित पोरवाल,कमलेश कहार अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग किया ।
Moolchand Peshwani

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.