शाहपुरा विधायक बैरवा की संगठन मंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात


शाहपुरा विधायक बैरवा की संगठन मंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात

शाहपुरा, पेसवानी, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने गुरूवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने शाहपुरा सुरक्षित सीट से लालाराम बैरवा के प्रचंड बहुमत से जीत हासिंल करने पर गोविंद देव का दुपट्टा ओढ़ा कर तथा प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मुलाकात में विधायक बैरवा ने शाहपुरा में चुनाव के दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्र में संगठन में पदस्थापित पदाधिकारियों के निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में काम करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस पर प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने संगठन के माध्यम से रिपोर्ट की तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदेश संगठन मंत्री ने बैरवा को पार्टी के रीति नीति के साथ आम जनता में अपना कार्य करने के लिए मार्गदर्शन किया।


यह भी पढ़ें :  भारत तिब्बत सहयोग मंच के महिला प्रकोष्ठ ने पौधारोपण किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now