शाहपुरा विधायक को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जिम्मेदारी


शाहपुरा|बनेड़ा के विधायक डॉ. लालाराम बैरवा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें दिल्ली के करोल बाग जिले की पटेल नगर (अनुसूचित) विधानसभा-24 में चुनाव प्रचार अभियान का प्रभारी बनाया गया है।

चुनावी अभियानों का अनुभव
डॉ. बैरवा को पार्टी के लिए चुनावी अभियानों में काम करने का व्यापक अनुभव है। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव में कोलकाता, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अखनूर, और राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में दौसा में अपनी प्रभावी भूमिका निभा चुके हैं। उनके कुशल नेतृत्व और संगठन कौशल को देखते हुए उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।

प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
डॉ. बैरवा दिल्ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। वे क्षेत्र के मतदाताओं को भाजपा के विकास कार्यों और कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराएंगे।

स्थानीय और पार्टी नेतृत्व का विश्वास
यह जिम्मेदारी शाहपुरा विधायक के प्रति पार्टी नेतृत्व के गहरे विश्वास को दर्शाती है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे शाहपुरा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया और उम्मीद जताई कि डॉ. बैरवा अपनी निष्ठा और मेहनत से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

डॉ. बैरवा ने कहा, “पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी लगन और समर्पण से निभाऊंगा। मैं दिल्ली के मतदाताओं के बीच जाकर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और भाजपा की विकास योजनाओं का प्रचार करूंगा।”


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now