शाहपुरा विधायक ने जनसुनवाई से पूर्व निकाला जुलूस


शाहपुरा को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा – डॉ. बैरवा

शाहपुरा| विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा है कि शाहपुरा को विकसित शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं शाहपुरा का प्रतिनिधि हूं और यहां के सुख-दुख में भागीदार हूं। शाहपुरा जिला समाप्त होने का मुझे भी बहुत दुख है। वर्तमान में मैं राज्य सरकार का प्रतिनिधि हूं। पहले शाहपुरा को विकसित बनाया जाएगा, उसके बाद शाहपुरा को जिला बनाने के लिए सरकार से कार्रवाई करवाई जाएगी। प्रदेश में कोई भी नया जिला बना तो पहला शाहपुरा ही होगा।

शाहपुरा में जिला बचाओ आंदोलन के 42 दिन बाद शाहपुरा पहुंचे विधायक डॉ. बैरवा ने शाहपुरा प्रवेश से जुलूस निकाला और त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर बारहठ परिवार को माल्यार्पण किया। यहां से पुनः पंचायत समिति पहुंचकर विधायक कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक व जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यहां संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में शाहपुरा में विकास के कई कार्य कराए गए हैं। आने वाले सरकार के बजट में शाहपुरा को बहुत कुछ मिलने वाला है। प्रस्ताव मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री को दिए गए हैं, जिनकी बजट घोषणाएं जल्द ही होंगी। उन्होंने बताया कि कई नए प्रस्ताव सरकार को भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग

इस कार्यक्रम को नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर ने भी संबोधित किया। नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now