शाहपुरा – पेसवानी। शाहपुरा की बेटी अर्पिता भारद्वाज ने आज वाराणसी में दीनदयाल हस्तकला संकुल में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार एवं सुबह ए बनारस आनंद कानन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कथक नृत्य की प्रस्तुति साकार हुई। अर्पिता की यह प्रस्तुति तीन दिन तक चलेगी।
अर्पिता के कथक नृत्य का आरम्भ शिव रुद्राष्टकम से किया। इसके उपरांत पारम्परिक कथक नृत्य से आनंदित किया। जिसके अंतर्गत ताल धमार में थाट, उठान, तोड़ा, आमद, परन, टुकड़े एतिहाई आदि को कुशलता से अभिव्यक्त किया। इसके उपरांत अगली प्रस्तुति रही ठुमरी की बोल थे छाड़ो छाड़ो जी बिहारी नारी देख सगरी से कार्यक्रम का समापन हुआ
समारोह में अर्पिता भारद्वाज का स्वागत सहायक निदेशक दीन दयाल हस्त कला संकुल गोपेश मौर्य ने किया। प्रमाण पत्र आनंद देव ने प्रदान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अजय श्रीवास्तव संग्रहालय अध्यक्ष दीन दयाल हस्त कला संकुल तथा कलाकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन डाक्टर रत्नेश वर्मा तथा संचालन डाक्टर प्रीतेश आचार्य ने किया।