शाहपुरा|संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा ,से विजयलक्ष्मी अग्रवाल निवासी शाहपुरा को कला और मानविकी संकाय के हिन्दी विभाग में विद्या वाचस्पति (पी.एच.डी)की उपाधि प्रदान की गयी है ।
संगम विश्वविद्यालय शोध विभाग शोध अधिकारी प्रोफ़ेसर राकेश भंडारी ने बताया कि स्थानीय कला और मानविकी संकाय के हिन्दी विभाग में शोधरत शोधार्थी विजयलक्ष्मी अग्रवाल को उनके शोध कार्य “प्रेम वात्सल्य और भक्ति का संगम सूरदास”
नामक विषय पर शोध निर्देशक प्रख्यात ग़ज़लकार डॉ.अवधेश कुमार जौहरी के कुशल शोध निर्देशन में आज PHD की उपाधि प्रदान की गई संस्था प्रधान श्रीमती ममता जी मोदानी, कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश जी सक्सेना साहब ,उप कुलपति प्रोफ़ेसर मानस रंजन पाणिग्रही ,रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता ,तथा शोध अधिकारी प्रोफ़ेसर राकेश भंडारी और एक्सटर्नल एक्स्पर्ट प्रोफ़ेसर कुमुद सक्सेना मैडम के कुशल समीक्षक के रूप में संपन्न किया हुआ ।
उपाधी प्राप्त कर्ता विजयलक्ष्मी अग्रवाल ने इस असीम उपलब्धि का श्रेय अपने माता -पिता और भाई एवं परिवारजनों को दिया है।