जिला एथलेटिक्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शाहपुरा का दबदबा, समापन 7 को
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी। शाहपुरा में 67 जिला स्तरीय एथलेटिक्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इसका समापन 7 अक्टूबर को समारोह पूर्वक होगा।
प्रतियोगिता की चैथे दिन प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे हैं। छात्रा वर्ग में 200 मीटर दौड़ में नौरती बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा प्रथम, कृष्ण बलाई बेस कलाई द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में भावना जाट आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा प्रथम, पायल बंजारा संतोष पुरा द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में खुशी मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा प्रथम, पायल बंजारा संतोष पुरा द्वितीय, 80 मीटर बाधा दौड़ में मूर्ति बेरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा प्रथम, अनीशा बानो बेसकलाई द्वितीय, ऊंची कूद में आसु सिंह रायला प्रथम, अनीशा बानो बेस कलाई द्वितीय, लंबी कूद में सन्नू कंवर दातडा प्रथम, खुशी जाट पपलाज द्वितीय, तस्तरी फेक में खुशी जाट इटड़िया प्रथम, अदिति पारीक इटडिया द्वितीय, गोला फेक में गीतिका कुमावत आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा प्रथम, रिंकू जाट बनेड़ा द्वितीय, 4 गुंणा 100 मीटर रिले रेस में उपरेडा प्रथम, विशनियां द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में रुद्राक्षी शर्मा मॉडल स्कूल शाहपुरा प्रथम, कृष्णा शर्मा बेस कलाई द्वितीय, छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में किशन धाकड़ बिशनिया प्रथम ओमप्रकाश धाकड़ बिशनिया द्वितीय स्थान पर रहे है।
आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान देवीलाल बेरवा ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता का समापन कल प्रातः 9 बजे होगा। सांसद सुभाष बहेडिया के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि के रूप में माया जाट प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा भी उपस्थित रहेगी। समापन समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी करेंगे। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, समाजसेवी रमेश खोईवाल, इंजीनियर धर्मराज बैरवा, लालाराम बेरवा, पार्षद राजेश सोलंकी, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष राम प्रसाद पारीक, जगदीश चंद्र खटीक बनेड़ा, समाजसेवी राकेश बैरवा, नरेंद्र जैन, रामस्वरूप खटीक शारीरिक शिक्षक, वार्ड नंबर 14 के पार्षद भानु प्रताप, दीपक कुमावत, अंतर्राष्ट्रीय तेराक फिरदौस कायमखानी भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य निर्णायक एवं तकनीकी सलाहकार बजरंग लाल आचार्य ने बताया कि समापन समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 84 विद्यालयों के कल 532 खिलाड़ियों ने भाग लिया।