राष्ट्रीय स्तर के लघुकथा पुरस्कार से सम्मानित होंगे शाहपुरा के साहित्यकार कैलाश मण्डेला
शाहपुरा|साहित्य सृजन कला संगम, शाहपुरा के सचिव, केंद्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत जिले के प्रथम साहित्यकार सुविख्यात कवि एवं गीतकार डॉ. कैलाश मंडेला को इस वर्ष का प्रतिष्ठित श्याम पाराशर गामेती लघुकथा पुरस्कार डीग-भरतपुर में आयोजित देश की सबसे पुरानी हिंदी पुस्तकालय समिति, डीग द्वारा अपने 97 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में 27 जुलाई को दिया जाएगा।
पुस्तकालय समिति द्वारा ब्रज भाषा, हिंदी भाषा साहित्य एवं प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में पुरस्कार घोषित किए हैं। साहित्य की विविध विधाओं में निरंतर लिखने वाले कवि मण्डेला का रचना संसार बहुआयामी है । हिंदी एवं राजस्थानी भाषा में अब तक सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। अकादमिक पुरस्कारों के साथ ही अन्य कईं प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित कवि मण्डेला के लेखन पर शोध होना अपेक्षित है। एक हजार से भी अधिक हिंदी कवि सम्मेलनों में भाग ले चुके कवि मण्डेला प्रतिष्ठित टीवी चेनल्स पर और देश के विभिन्न भागों में काव्य प्रस्तुति व संचालन करते रहे हैं इसके साथ ही विदेशों में काव्यपाठ करने वाले वे जिले के पहले कवि हैं।
Moolchand Peswani