शंकरगढ़ से टीम के साथ शैलेंद्र यादव साइकिल रैली में हुए शामिल कौशांबी के लिए प्रस्थान
प्रयागराज।हर समय अपने अलग अलग तरीकों से समाजवादी पार्टी का प्रचार- प्रसार करने वाले शैलेन्द्र यादव ने एकबार फिर एक नया इतिहास रचा इन्होंने नैका शंकरगढ़ से सुबह 7 बजे अपनी टीम के साथ प्रयागराज के लिए प्रस्थान किए और 11:30 पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, पुनः पार्टी कार्यालय से बालसन चौराहा होते हुए, लोकसेवा आयोग,एजी ऑफिस, पत्थर गिरिजाघर, सुभाष चौराहा, हाईकोर्ट होते हुए पुरामुफ्ती, मूरतगंज के लिए प्रस्थान हुई, कार्यक्रम के आयोजक लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने शैलेन्द्र यादव की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया, शैलेन्द्र यादव की टीम में रत्नाकर पाल, संजय पाल, श्याम सुन्दर,रवि सेन राजेश यादव, बृजेश कोल शामिल रहे,इस मौके पर समाजवादी पार्टी की पूर्ववती योजनाओं को गिनाया गया और भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया गया।