महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं – शैलेष सिंह


सैनी समाज द्वारा शहर में निकाली महात्मा ज्योतिबा फुले की शोभायात्रा, विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत

डीग 11 अप्रैल|शहर के दिल्ली दरवाजा स्थित मरहैला वाली बगीची पर सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जहां सैनी समाज द्वारा डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह का चांदी का मुकुट व 21 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची जहां विभिन्न समाज के लोगों ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा व ठंडा पेय पदार्थ पिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले एक भारतीय समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जातिगत भेदभाव एवं छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, नारी शिक्षा, वंचितों के उन्नयन तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए उनके द्वारा किया गया अविस्मरणीय संघर्ष समूची मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार व महान कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं। इस अवसर पर सभापति निरंजन लाल टकसालिया,विष्णु सैनी,भगवान सिंह सैनी,कैदार सैनी,छुट्टन सैनी, पुष्पेन्द्र,दिनेष ,रमन ,कृष्णा,मुकेश,चेतराम,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट, दाऊ दयाल नसवारिया,खेमचंद कोली,राजू शर्मा,तुषार कौशिक, दुष्यंत परमार,राकेश गिरसै, राजेन्द्र खण्डेलवाल,श्याम ठाकुर,ओमप्रकाश शर्मा,छैल बिहारी खण्डेलवाल, सर्वेश अरोड़ा,हरपाल सौलंकी , राहुल लवानिया,हरी सिंह,नरेश सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now