शैली खंडेलवाल को मिलेगा इंद्रा प्रियदर्शनी पुरस्कार


लालसोट 13 जनवरी। शैली खंडेलवाल पुत्री श्याम सुंदर खंडेलवाल द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा में दौसा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
लालसोट के एवीपी अकैडमी की प्रिंसिपल शालिनी सोनी ने बताया कि शैली खंडेलवाल ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दौसा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरव्वांवित किया है। शैली की सफलता पर समस्त अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार ने शैली को बधाइयां दी है। एवीपी अकैडमी की निदेशक शिखा उपाध्याय ने बताया कि इंदिरा प्रदर्शनी पुरस्कार के रूप में शैली खंडेलवाल को राज्य सरकार द्वारा 40000 की राशि प्रदान की जाएगी।


यह भी पढ़ें :  बरसात ने खोल दी स्वच्छता की पोल , जलभराव व कीचड से कस्वा के लोग परेशान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now