शाहपुरा अणुव्रत समिति के चुनाव में शक्तावत अध्यक्ष निर्वाचित


शाहपुरा अणुव्रत समिति के चुनाव में शक्तावत अध्यक्ष निर्वाचित

शाहपुरा में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन रविवार को चुनाव अधिकारी रामप्रसाद पारीक के संयोजन में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से एक ही नामाकंन पत्र दाखिल होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। शुरू में अणुव्रत आचार सहिंता का वाचन किया। अणुव्रत गीत का संगान सामुहिक रूप से किया गया।
चुनाव अधिकारी रामप्रसाद पारीक ने बताया कि अणुव्रत समिति शाहपुरा के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आज अंतिम समय तक केवल विक्रमसिंह शक्तावत का ही नामाकंन आने से जांच के उपरांत उनके नामाकंन को सही पाया तथा अध्यक्ष पद पर उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बाद में उपस्थित सदस्यों की मौजूदगी में शक्तावत को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी गयी। शक्तावत ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी साथ मिलकर अणुव्रत के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।
इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया तथा कहा कि शक्तावत अणुव्रत के सिद्वांतों पर चलते हुए शाहपुरा में गतिविधियों का सुचारू संचालन करेगें। उन्होंने बाद में अपना दायित्व व रिकार्ड भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को संभलाया। उन्होंने कहा कि नये अध्यक्ष अणुव्रत आंदोलन के तहत शाहपुरा समिति में पदाधिकारियों व सदस्यों का मनोनयन कर कार्यकारिणी की घोषणा करेगें।
मंत्री गोपाल पंचोली ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए शाहपुरा में समिति के कार्यो का लेखा जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि अणुव्रत मय आचरण से स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ते रहेंगे ।
इस मौके पर माताश्रय के ट्रस्टी रामस्वरूप काबरा, पूर्व मैनेजर अखिल व्यास, कवि दिनेश बंटी, भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  कुशलगढ़ के एकलव्य संस्कार केंद्र के संचालको की मासिक जिला बैठक संपन्न

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now