शांतिकुंज हरिद्वार से आऐ शक्ति कलश का नदबई में किया भव्य स्वागत


गायत्री शक्तिपीठ के श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा, 251 गाँवों में जएगा कलश रथ

नदबई|शांति कुंज हरिद्वार से आए दिव्य शक्ति कलश को रविवार को गायत्री शक्तिपीठ द्वारा नदबई कस्बे में भव्य शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण कराया गया। डीजे और बैंड बाजे के साथ निकाली गई इस दिव्य शक्ति कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। माहौल संगीतमय भजनों और गायत्री मंत्रों की गूंज से भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के रवि इंदौलिया ने बताया कि, यह शक्ति कलश आगामी 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक कस्बा नदबई में आयोजित होने वाले 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रचार-प्रसार हेतु नदबई लाया गया है। इस कलश को विशेष रूप से रथ पर सजाकर 251 गांवों में ले जाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस महायज्ञ का आमंत्रण पहुंचाया जा सके और उन्हें कार्यक्रम से जोड़ा जा सके।

उन्होंने, यह भी बताया कि यह महायज्ञ केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों की पुनः स्थापना तथा राष्ट्र निर्माण की भावना से ओतप्रोत एक महान संकल्प है। गायत्री परिवार के माध्यम से इस आयोजन का उद्देश्य जनमानस को आध्यात्मिक चेतना से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें :  कुशलगढ़ में एबीवीपी इकाई ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाई

शक्ति कलश यात्रा के दौरान राधेलाल गुप्ता, श्याम सिंह, नंद राम, साहब सिंह, किशोरी लाल, ललित शर्मा, हरिराम, दुलीचंद, अंजना शर्मा, अनीता गर्ग,डौली गर्ग, शिवराम, कैलाश, संतोष देवी, बबीता देवी, लक्ष्मी देवी समेत अनेक श्रद्धालु और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now