राजीविका द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

राजीविका द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित

उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 250 सखियों को किया सम्मानित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के सहाड़ा-गंगापुर स्थित सोहस्ती वाटिका में गुरूवार को राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह सखी सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमे विधानसभा क्षेत्र में राजीविका के कार्य कर रही 250 सखियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया ने बताया की आज भारत की महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से आत्मनिर्भर बन रही है और राजीविका की लखपति दीदी योजना में विधानसभा शेष की हजारों महिलाए लखपति बनी है और आगे भी 3 करोड़ महिलाओ को लखपति बनाया जा रहा है। कार्यक्रम की संचालन कर रहे राजीविका जिला प्रबंधक रामप्रसाद ने बताया की राजीविका महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। गांव ढाणी की सभी महिलाओ को समूह से जुड़ने के लिए प्रेरित करनें को कहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सहाड़ा प्रधान मांगी बाई भील ने बताया की राजीविका में लगातार नवाचार हो रहे है और महिलाओ को संबल मिल रहा है। सरकार की इस महत्वकांशी योजना क्षेत्र ने विकास की दौड़ में अपनी अलग पहचान बनाई है। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सागर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने 250 से अधिक उत्कृष्ठ कार्य करने वाली सखियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में वंदना राव, पूजा खटीक, कंचन शर्मा, शैलू कंवर, अनिशा बेगम, सोनू प्रजापत, दुर्गा शर्मा, सहित सैकड़ों स्वयं सहायता समूह सखियां शामिल हुई।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *