अरवड़ में भरा शनिदेव का मेला, हुए विविध आयोजन, उमड़ी भीड़
शाहपुरा जिले के अरवड़ कस्बे में स्थित शनिदेव मन्दिर प्रागण पर शुक्रवार को विशाल मेले का आयोजन हुआ। मेले की पूर्व संध्या पर भजन संध्या भी हुई।मेले में अलसुबह से ही दूरदराज एव आसपास के शहरो व गांवो से बड़ी संख्या में आये कई श्रृद्धाल शनि दर्शन के लिए पहुंचे।श्रद्धालुओं ने शनिदेव को काले तिल, तेल, उड़द, नारियल अगरबत्ती प्रसाद चढ़ाकर घर परिवार में सुख शांति की कामना की। महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।खिलौने की दुकानों पर बच्चों का जमावड़ा था तो चाट पकोड़ी की दुकानों पर ग्रामीणों की भीड़ नजर आई। मेले में लगे झूले चकरी का लोगो ने आनंद लिया।साथ ही मन्दिर परिसर पर कलाकारों द्वारा शनिदेव की कथा का भी आयोजन हुआ।मेले में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमे अलग अलग जगहों से टीमो में आये खिलाड़ियों ने खेल में अपना दमखम दिखाया।