तलवाड़ा| मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में श्रीमद जगद गुरु शंकराचार्य ज्योतिष एवम द्वारका पीठाधीश्वर स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती ने मां के दरबार में दर्शन एवम पूजा पाठ की। सांक्रतिक मंत्री चंद्रशेखर त्रिवेदी और श्रृंगार प्रभारी कपिल त्रिवेदी ने बताया कित्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पंडित दिव्य भारत और निकुंज मोहन पंड्या ने विधि विधान के साथ वैदिक ऋचाओं के साथ पूजा अर्चना करवाई। इस मौके पर पंचाल समाज चौदह चोखरा के नारायण लालजी बड़ोदिया उपाध्यक्ष भगवती भाई मुंगेर जागेश पंचाल। बंसीलाल आदि ने सम्मान किया। दूसरी ओर तलवाड़ा कस्बे के प्रसिद्ध आमलिया दादा गणेश मंदिर परिसर शंकराचार्य ज्योतिष तथा द्वारका पीठाधीश्वर स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती ने गणेशजी, सूर्य मंदिर ओर रामद्रबार में पूजा अर्चना आरती की। आयोजित धर्म सभा में कहा कि विवेक बिना ज्ञान अधूरा ओर भावना बिना साधना अधूरी है, अतः व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने ज्ञान का उपयोग विवेक से करे व साधना भावना के साथ करे। शंकराचार्य का पादुका पूजन वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी और गणेश विकास व्यवस्था समिति अध्यक्ष अनिल सोनी ने किया। तिलक लगाकर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण शुक्ला, प्रकाश भट्ट, ओमप्रकाश द्विवेद्वी, जयंतीलाल सेवक, प्रेमचंद, पूर्व सरपंच रमेश डिंडोर, रोशन, गेंदालाल सोनी, हरिश सोमपुरा, चंद्रशेखर, जगदीश,कपिल, हरिवंश शरण,भरत, विद्याधर त्रिवेदी सहित वैष्णव समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।