गजब लापरवाही: चपरासी के सहारे चल रहा शंकरगढ़ बाल विकास परियोजना कार्यालय


गजब लापरवाही: चपरासी के सहारे चल रहा शंकरगढ़ बाल विकास परियोजना कार्यालय

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के सीडीपीओ कार्यालय में साहब से लेकर बाबू तक रोस्टर के अनुसार नियमित कार्यालय नहीं आना उनकी आदतों में शुमार हो गया है शायद इसीलिए वरीय पदाधिकारी उन पर ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो सीडीपीओ कार्यालय कर्मी के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। जब मन करता है कर्मी आते हैं जब मन तब चले जाते हैं। पोषाहार वितरण और मीटिंग के दिन को छोड़कर सप्ताह के शेष बचे हुए दिनों का यही हालत रहता है। बताते चलें कि सूत्रों से मिल रही लगातार खामियों को परखने के लिए शनिवार को जब मीडिया कि टीम बाल विकास परियोजना कार्यालय शंकरगढ़ पहुंच कर निरीक्षण किया तो ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भोलानाथ के अलावा पूरा स्टाफ अनुपस्थित मिला। जब कि बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अरविंद व्यास, कनिष्ठ सहायक चंद्रशेखर, मुख्य सेविका सुषमा देवी की तैनाती है। आलम यह है कि दोपहर के 2 बजे तक भी चपरासी के अलावा कोई मौजूद नहीं दिखा। समय से कार्यालय नहीं पहुंचने पर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के नहीं रहने से लोग कार्यालय पर आते हैं और पता कर चले जाते हैं। ऐसे में कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से संचालित ना होकर बाधित रहता है लेकिन सच तो यह है कि सभी हमाम में नंगे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now