खेलो इंडिया योजना के तहत 5 साल से फाइलों में उलझा मिनी स्टेडियम शंकरगढ़ नहीं हो सका चालू


जनप्रतिनिधियों व विभाग की उपेक्षा के कारण लोगों में मायूसी

प्रयागराज ‌|विकासखंड शंकरगढ़ में स्थापित मिनी स्टेडियम के रख रखाव करने, मरम्मत करने व उसके सौंदर्याकरण करने की कवायद पूर्व सांसद प्रयागराज द्वारा शुरू तो हुई लेकिन वह मात्र कागजों तथा कार्यालयों तक ही सीमित रह गई जिससे लोगों में मायूसी है।बता दें कि 5 साल पहले सरकार द्वारा खेलो इंडिया योजना लागू की थी।इसके तहत विकासखंड शंकरगढ़ में युवा कल्याण विभाग द्वारा मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था। मिनी स्टेडियम का सही से विकास न होने के कारण क्षेत्र से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिला।मिनी स्टेडियम को व्यवस्थित और विकसित कराने का प्रयास पूर्व सांसद प्रयागराज द्वारा किया गया लेकिन वह महज मुंगेरी लाल के सपने बनकर रह गया। दो साल पहले जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को एक पत्र भी लिखा गया था। इस योजना में आने वाले खर्च का आकलन करने को कहा गया था। उक्त कार्यालय की ओर से खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को एक पत्र भी जारी कर स्थापित मिनी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर, उसके रख रखाव, मरम्मत, और सौंदर्याकरण पर आने वाले खर्च का आकलन कर विभाग को 7 दिन के अंदर सूचित करने को कहा गया था लेकिन उसके बाद क्या हुआ किसी को नही पता। पता सिर्फ इतना है कि मिनी स्टेडियम का आज तक विकास नहीं हुआ जिससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। एक बार पुनः क्षेत्र के लोगों ने मिनी स्टेडियम को पुनर्जीवित करने की मांग की है जिससे क्षेत्र के खेल प्रतिभा को निखारा जा सके और बच्चों में शारीरिक विकास हो सके।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now