14 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा व मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ पुलिस व एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर मंगलवार को सिंचाई विभाग की जीर्ण-सीर्ण भवन से ठीक पहले ग्राम नारी बारी थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से अभियुक्त इलसाद पुत्र अन्सार अहमद निवासी मोती नगर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (बुलेट) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।अभियुक्त इलसाद पुत्र अन्सार अहमद निवासी मोती नगर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मध्य प्रदेश से दो पहिया वाहन पर बोरे में गांजा लेकर चित्रकूट जा रहा था तभी पकड लिया गया ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।