बाइक चोर आरोपी व अवैध शराब के कारोबारी को शंकरगढ़ पुलिस ने धर दबोचा

Support us By Sharing

बाइक चोर आरोपी व अवैध शराब के कारोबारी को शंकरगढ़ पुलिस ने धर दबोचा

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ की पुलिस ने रविवार को अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग अपराध मामले से जुड़े आरोपियो को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिसमे से एक अभियुक्त शातिर वाहन चोर है वही दूसरा आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित आरोप से जुड़े धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुये आगे की आवश्यक कार्यवाही का अंजाम दिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे घर पकड़ अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में रविवार को उप निरीक्षक शिवकुमार ने चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी के साथ एक शातिर चोर को शिवराजपुर चौराहा से गिरफ्तार किया।उक्त शातिर चोर की पहचान दीपक सिंह पुत्र धनराज ग्राम ओबरी जनपद चित्रकूट के रूप में हुई।पुलिस के मुताबिक बीते एक दिसम्बर 23 को गणेश सोनी ग्राम पटहट शंकरगढ ने तहरीर देकर बताया कि मेरी बर्तन की दुकान है। दीपक ने मुझसे लगभग 06 हजार रुपये की बर्तन की खरीदारी की थी। पैसे उधार मागने पर उसने कहा कि मेरे पास पैसा नही है मैं स्कूटी25000 रुपये में बेच रहा हूं,हमारी स्कूटी ले लो और शेष पैसा हमे दे दो। मै शेष पैसा दे दिया मेरे दुकान के पास मोबिल की दुकान खोले विजय से चर्चा की तो उसने बताया कि मुझे भी उसने एक मोटरसाइकिल दी है जो अभी तक कागजात नही दिया और मागने पर हीला हवाली करता है और धमकी देता है। संदेह होने पर जब हमने आरटीओ ऑफिस से छानबीन की तो पता चला कि दोनों वाहन चोरी के हैं ।उनके तहरीर सूचना पर लगातार दबिश घेराबन्दी की गई आज एक कूटरचित कागजात व वाहन के साथ पकड़ लिया गया।इसी क्रम में चौकी प्रभारी नारीबारी अनुराग कुमार ने मुखबिर की खास सूचना पर ग्राम फुलतारा में दबिश घेराबन्दी की और मौके से 15 लीटर अवैध शराब के साथ बालगोविंद पुत्र मुन्नीलाल ग्राम जरखोरी थाना शंकरगढ प्रयागराज को गिरफ्तार कर आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।


Support us By Sharing