शंकरगढ़ पुलिस ने अवैध देसी तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को दबोचा


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गदामार थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से अभियुक्त अमन सिंह पुत्र अशोक सिंह नि. खाबरा थाना जनेह जनपद रीवा म.प्र. हाल पता पटहट रोड शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .303 बोर व 03 कारतूस .303 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।अभियुक्त अमन सिंह उपरोक्त से पूछने पर बताया कि अपने दोस्तो के बीच अपना वर्चस्व बनाने के लिये यह तमंचा अपने पास रखा था।ग्राम गदामार प्राइमरी स्कूल के पास अपने दोस्तो को यह तमंचा दिखाने के लिये बुलाया था कि तभी पकड़ लिया गया।


यह भी पढ़ें :  बजबजा रही नालियां चहुं ओर लगा गंदगी का अंबार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now