शिवराजपुर से दो शातिर चोरों को शंकरगढ़ पुलिस ने धर दबोचा
प्रयागराज। अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहा के आगे प्रतापपुर रोड पर स्थित पावरहाउस 132 के. वी. विद्युत उपकेंद्र के पास से शनिवार को दो शातिर चोर अखिलेश पाल पुत्र श्याम पाल निवासी बेनीपुर थाना शंकरगढ़ प्रयागराज व बुद्ध नाथ उर्फ़ गुड्डू पुत्र सुरेश भारतीय निवासी शिवराजपुर पोखरा के निकट थाना शंकरगढ़ प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गयी 2000 खाली बोरियां बरामद कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।