शंकरगढ़ प्रयागराज।अवैध कच्ची देशी शराब के साथ शंकरगढ़ पुलिस ने एक ब्यक्ति को पकड़ा सूत्रों के अनुसार सघन पूछताछ एवं तलासी में आरोपी के कब्जे में एक पिपिया मे कच्ची देशी शराब पुलिस को मौके पर बरामद हुए है उक्त अभियान पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देश पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव द्वारा प्रयागराज यमुनानगर क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब बनाने व बेचने वाले कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गये आदेश के अनुपालन में सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज के पर्वेक्षण में थ प्रभारी शंकरगढ़ ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारीयो के खिलाफ लगातार कार्यवही की जा रही है शनिवार शाम उप निरीक्षक कृष्णकान्त सिपाही सुखवीर सिंह इंद्रजीत व भूपेंद्र सिंह के साथ सुरक्षा गश्त में लगे हुए थे तभी थानाक्षेत्र केशरी देवी बगिया के पास गाँव लखनपुर में कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले ब्यक्ति को शराब के साथ होने की सूचना हुई उन्होंने तेजी दिखाते हुए अपने दल बल के साथ पहुँचे और एक पिपिया मे लगभग 15 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ एक ब्यक्ति को हिरासत में लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नामसिद्ध नारायन सेन पुत्र स्व0शोभनाथ गाढ़ा कटरा शंकरगढ़ उम्र 48 वर्ष बताया उसने कहाँ की साहब यह जो कच्ची शराब आप ने पकड़ी है इसे बेचने के लिए मैं उस स्थान पर ग्राहक का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसके के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करते हुये आज आगे की वीधिक कार्यवाही की
Prayagraj, Uttar Pradesh