प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ में पंजीकृत लूट के मुकदमे से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद खां पुत्र रमजान खां निवासी कल कोटिया थाना हरिदत्त नगर गिंरट जनपद श्रावस्ती, अकील पुत्र इदरीश निवासी ग्राम असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सटीक सूचना पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के नारीबारी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने से थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओमप्रकाश, उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह , उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मय पुलिस टीम के साथ तीनों लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने बताया कि उक्त लुटेरों के कब्जे से प्रतापगढ़ से लूटी गई एक ट्रक, दो एंड्रायड स्मार्टफोन व कूट रचित प्रपत्र बरामद किए गए। उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद सईद निवासी दादूंपुर पड़ान थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गदाईपुर मऊआइमा रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर कब्जे से एक ट्रक व घाट में प्रयुक्त एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि 28 व 29 फरवरी 2024 की रात्रि में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास से एक ट्रक के चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया गया था। जिसमें शंकरगढ़ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लुटेरों की तलाश में जुटी थी। सफल अनावरण के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी जिसके फल स्वरुप मंगलवार को लूटी हुई ट्रकों को बरामद करने में सफलता हासिल हुई। गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित अंतर्जनपदीय गिरोह है। पूर्व में भी हम लोगों द्वारा ट्रक चालकों को बंधक बनाकर कई लूट व चोरी की घटनाएं कारित की गई हैं। अपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहम्मद खां उपरोक्त के विरुद्ध लगभग आधा दर्जन से अधिक व अभियुक्त अकील उपरोक्त के विरुद्ध लगभग तीन दर्जन अंतर्जनपदीय मामले दर्ज हैं नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।