एनएसके इंटर कॉलेज में शंकरगढ़ पुलिस द्वारा छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। एनएसके इंटर कॉलेज में शंकरगढ़ पुलिस द्वारा छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए बताया गया कि कहीं आते जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास या आपको कोई शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है या मैसेज फोन आदि करता है या कहीं कोई मनचला आपको परेशान करें तो घबराएं कदापि नहीं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना देकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको घर भी सुरक्षित पहुंच दिया जाएगा।इस दौरान वूमेन पावर लाइन- 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चिकित्सीय सहायता हेतु 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। और साथ ही कहा कि शिकायत करने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। इस मौके पर शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम एवं कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, विजय शंकर मिश्रा ,उत्तम सिंह बघेल, दीपक विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्रा ,श्याम नारायण द्विवेदी ,लक्ष्मी नारायण वर्मा, पुष्पराज सिंह, कमलाकर सिंह, राजेश सिंह, अनिल कुमार, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता सिंह, अर्चना सिंह, माया सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।