गेटमैन के सामने जान जोखिम में डालकर पार कर रहे शंकरगढ़ रेलवे ट्रैक


शंकरगढ़ प्रयागराज। शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोजाना सैकड़ो लोग जिंदगी खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद न तो यात्री सबक लेने को तैयार है और ना ही जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। इतना ही नहीं लापरवाही का यह मंजर रेलवे फाटक पर भी नजर आता है। लोग ट्रेन के गुजरने का इंतजार करने की बजाय बंद फाटक के नीचे से वाहन निकालने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। ट्रेन के बिल्कुल नजदीक आने तक भी यह सिलसिला चलता रहता है और रेलवे के जिम्मेदार मूक दर्शक बनकर यह सब देखते रहते हैं। जब कि रेलवे स्टेशन पर पुल बना है बावजूद इसके अधिकांश यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन से होकर गुजरते हैं। विडंबना यह है कि जिन यात्रियों के साथ छोटे बच्चे होते हैं वह भी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते। यही आलम रेलवे फाटक पर भी है। लापरवाही से रेलवे लाइन क्रॉस करने पर रेलवे एक्ट के तहत अभियोग दर्ज होता है जिसमें सजा और जुर्माना का प्रावधान है। अब तक शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ऐसी कार्यवाही नहीं है जिससे लापरवाही करके रेलवे ट्रैक क्रॉस करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। बता दें कि शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, गेटमैन के सामने लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं है। पूर्व में भी ऐसे कई फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन लापरवाही जारी है जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कभी भी किसी बड़े हादसे से नकारा नहीं जा सकता।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now