शंकरगढ़ सोनार समाज ने सराफा कांड पर जताया विरोध फूंका पुतला किया गिरफ्तारी की मांग

Support us By Sharing

प्रयागराज।शंकरगढ़ प्रदेश स्तरीय सोनार समाज महासम्मेलन लखनऊ आगामी वर्ष 2025 की सफलता हेतु शंकरगढ़ बाजार दौरे पर आये सोनार समाज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राज कुमार सोनी के नेतृत्व में सोनार समाज विकास एसोसिएशन शंकरगढ़ के सैकड़ो लोगों ने सुल्तानपुर पुर में सराफा ब्यापारी भरत सोनी की दुकान से बुधवार को दिन -दहाड़े हथियार की नोक पर करोड़ों का माल डकैतो द्वारा लुटकर फरार होने पर अभी तक गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी ना होने से घटना के विरोध में आक्रोशित सुल्तानपुर सराफा डकैतों का पुतला दहन कर डकैतों की तत्काल गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की मांग कर डकैत मुर्दाबाद के नारे लगाये l इस मौके पर सोनार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी ने सुल्तानपुर में सराफा ब्यापारी के यहाँ दिन -दहाड़े हुई डकैती की घटना का घोर विरोध कर प्रदेश के सोनार समाज के भाइयों को एक -जुट होने का अपील कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तार करने सहित माल बरामदगी और घटना में शामिल सभी डकैतो के घरों पर बुलडोजर चलाये जाने और फांसी दिये जाने की मांग मुख्यमंत्री उ. प्र एवं पुलिस महानिदेशक लखनऊ से किया है। इस मौके पर सोनार समाज जिला प्रभारी सोमनाथ वर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी मसुरियादीन वर्मा व जिला उपाध्यक्ष मुकेश सोनी ने सोनार समाज के लोगों के ऊपर अन्याय- अत्याचार बंद होने की मांग प्रदेश सरकार से किया।सोनार समाज शंकरगढ़ प्रभारी बच्चा सेठ व जीतेन्द्र सोनी ने कहा जब तक सोनार समाज एक जुट नहीं होगा तब तक हमारे भाइयों के साथ अन्याय होता रहेगा।इस मौके पर सोनार समाज प्रदेश अध्यक्ष उ. प्र. राज कुमार सोनी, सोमनाथ वर्मा, मसुरियादीन बर्मा, मुकेश सोनी, बच्चा सोनी, दिलीप सोनी, जीतेन्द्र सोनी, रामलोटन वर्मा,वीरेंद्र सोनी, अवधेश सोनी, बिरजू सोनी, मैकू सोनी, अनिल सोनी, धीरज वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे l


Support us By Sharing
error: Content is protected !!