अतिशय क्षैत्र श्री अन्देश्वर पारसनाथ मे शान्तिनाथ महार्चना सम्पन्न


बासवाडा| जिले के कलिजंरा के समीपस्थ दिगम्बर जैनअतिशय क्षेत्र अन्देश्वर पारसनाथ जिनालय मे साबला निवासी गणेशलाल सर्राफ परिवार द्वारा आयोजित एक दिवसीय श्री शान्तिनाथ महामण्डल विधान मंगलवार को प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया सागवाडा के तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंगलवार को प्रातः यजमान परिवार द्वारा मूलनायक भगवान पारसनाथ जी की की प्रतिमा पर विविध द्रव्य पूरित कलशों से अभिषेक कर विश्व शान्ति कामनार्थ शान्ति धारा की गयी बाद मे प्रतिष्ठाचार्य पगारिया द्वारा सकलीकरण,इन्द्र प्रतिष्ठा,मंडप प्रतिष्ठा,अखण्ड दीप प्रज्जवलन व मंगल कलश स्थापना विधि करायी गयी। इसके बाद विधान मंडप पर अष्ट द्रव्य श्रीफल युक्त शताधिक अर्घ समर्पित किये गये।शांतिपाठ,आरती शान्ति जाप व विसर्जन विधि के साथ महार्चना सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बसन्त लाल सरार्फ विपिन सर्राफ अभिषेक संदीप सर्राफ सहित बासवाडा सागवाडा,साबला , निठाउवा के अनेक श्रद्धालु जन उपस्थित थे


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा शहर महिला मंडल द्वारा होली स्नेह मिलन संग मनाया फाग उत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now