कुशलगढ़ प्रसिद्ध काला गौरव भैरव मंदिर की सेवा समिति की ओर से शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया


कुशलगढ़| प्रसिद्ध काला गौरव भैरव मंदिर की सेवा समिति की ओर से शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया और मंदिर प्रांगण में गरबा का आयोजन किया गया। जो रात्रि देर तक गरबा रास डांडिया चला रहा गरबा रास खेलने से पूर्व भगवान काला गोरा भैरव की महा आरती उतारी गई और 251 किलो की साबूदाने की खीर का प्रसाद वितरण किया गया वहीं महिलाएं और पुरुष सज धज कर अलग-अलग स्टाइल में गरबा रास डांडिया खेला गरबा रास खेलने से पूर्व कैलाश राव बारोट ने शरद पूर्णिमा उत्सव का महत्व बताया गरबा रास डांडिया में गरबा देखने जन सैलाब बड़ी संख्या में उपस्थित था। कुशलगढ़ भैरवनाथ सेवा समिति के सदस्य व्यवस्था में लगे हुए थे और रात्रि देर तक गरबा और प्रसादी का आयोजन चलता रहा।

 


यह भी पढ़ें :  डाक कर्मचारियों ने किया बल्क पार्सल के लिए जनसंपर्क
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now