भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ता दे रहे सेवाएं, हजारों लोगों से मिल रही सराहना
भीलवाड़ा|भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर भीषण गर्मी को देखते हुए भाजपा जिला संगठन द्वारा प्रारंभ सेवा ही संगठन अभियान के पांचवे दिन जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र के बाहर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के सान्निध्य एवम वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया की विशिष्ट उपस्थिति में आमजन एवं राहगीरों को मैंगो शरबत वितरित कर राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम में एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया के नेतृत्व में मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भीषण गर्मी से आमजन के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा जिले भर में शीतल पेय वितरण के साथ पशु पक्षियों के चारे एवं दाने पानी की व्यवस्था कर रही है। इसी अभियान के तहत पांचवे दिन सूचना केंद्र के बाहर शीतल पेय के रूप में मैंगो शरबत का वितरण कर हजारों लोगों को राहत पहुंचाई गई। शीतल पेय वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संदेश को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बिखरी डिस्पोजल गिलासों को भी हाथो हाथ डस्टबिन में एकत्र कर सड़क की सफाई की गई। भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो वहीं हजारों लोगों से सामाजिक सरोकार के इस कार्य को लगातार सराहना मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी मंजू चेचाणी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, भगवत सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता तुलसीराम शर्मा, कैलाश जीनगर, कल्पेश चौधरी, कैलाश सुवालका, दयाराम दिव्य, शिवप्रकाश चन्नाल, द्वारका कोहली, घनश्याम बेरवा, पवन बैरवा, हेमंत पायक गिरिराज मेघवाल, घनश्याम चावला, मुकेश खटीक, जगदीश डीडवानिया, मनीष जांगिड़, दीपक खटीक, इंदु बंसल, सावित्री शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।