शास्त्रीनगर युवा सगंठन ने किया शिक्षा विभूषण भामाशाह श्रीगोपाल राठी का अभिनंदन


भीलवाड़ा। शिक्षा के विकास में अभूतपूर्व सहयोग देने के लिए 28वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा ’’शिक्षा विभूषण पुरस्कार् से सम्मानित होने पर पर भामाशाह श्रीगोपाल राठी (चैयरमैन संदीप मोटर्स प्रा. लि.) का बुधवार को शास्त्रीनगर युवा सगंठन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। संगठन अध्यक्ष आदित्य मालीवाल, सचिव अरुण बियानी, कोषाध्यक्ष राहुल पोरवाल सहित राहुल बियानी द्वारा भामाशाह राठी को दुपटा ओढाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भामाशाह श्रीगोपाल राठी के द्वारा सन 2021 मे श्रीनगर, अजमेर में सरकारी स्कूल को गोद लेकर विद्यालय की काया पलट करते हुए 2 करोड़ 32 लाख रुपए लागत से पुराने जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त करवा कर दो मंजिला 20 कक्षा कक्षों मय फर्नीचर सहित विद्यालय में आंगनबाड़ी भवन, मय डबल मंजिल बरामदे, छात्र छात्राओं के शौचालय, 500 छात्र हेतु आधुनिक फर्नीचर, वाटर कूलर, बोरिंग सीसी ग्राउंड फर्श व मंच का निर्माण करवा कर नये आयाम स्थपित किये।


यह भी पढ़ें :  वीर तेजाजी संस्थान में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now