मसानिया भैरवनाथ मंदिर में हुआ 551 किलो लाल मिर्च से शतचंडी महायज्ञ संपन्न


विश्व शांति और गाय माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए किया गया आयोजन, मध्य रात्रि में गूंजे भैरवनाथ के मंत्र

भीलवाड़ा।पंचमुखी मुक्ति धाम स्थित श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर में 11 फरवरी मंगलवार को मध्य रात्रि में 551 किलो लाल मिर्च वाली हवन सामग्री से शतचंडी महायज्ञ किया गया। मध्य रात्रि तक भैरुनाथ के मंत्रों की गूंज रही। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि पंडित अशोक कुमार व्यास के सानिध्य में पांच विद्वान पंडितों सहित पुजारी संतोष कुमार खटीक ने मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में सैकड़ों भक्तो ने आहुतियां दी। यह महायज्ञ विश्व शांति और गाय माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए किया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि लाल मिर्च का शतचंडी महायज्ञ राजस्थान में प्रथम बार किया गया इसके बाद मध्य रात्रि 12.00 बजे पूर्णाहुति कर बाबा भैरवनाथ के महाआरती कर महायज्ञ का समापन किया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भैरव बाबा के भक्त मौजूद रहे और मध्य रात्रि तक मंत्रों का जाप किया गया।


यह भी पढ़ें :  गुंदली में आयोजित हुआ एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now