कृषि मंडी समीप निजी मैरिज होम में महाराजा सूरजमल आर्मी की बैठक
नदबई, 16 दिसम्बर। यहां कृषि मंडी समीप निजी मैरिज होम में सोमवार को संदीप देशवाल की अध्यक्षता में महाराजा सूरजमल आर्मी संगठन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें 25 दिसम्बर को महाराजा सूरजमल के बलिदान पर शौर्य मार्च आयोजन को लेकर चर्चा की गई। वही, रेलवे स्टेशन से शौर्य मार्च शुरु करते हुए मुख्य बाजार होते हुए नगर रोड स्थित चुंगी तक आयोजन करने का निर्णय लेते हुए शौर्य मार्च के सफल क्रियान्वन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में आर्मी अध्यक्ष गुलवीर फौजदार, महासचिव टीटू सिंह, राजन करीली, नीटू फौजदार, पूरन रौतवार, हरीश जाटव, विनोद फौजदार आदि मौजूद रहे।