महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर निकला शौर्य मार्च


नदबई, 25 दिसम्बर।महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर महाराजा सूरजमल आर्मी की ओर से कस्बे के मुख्य बाजार में शौर्य मार्च निकाला गया। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह व नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार ने विधिवत पूजा अर्चना कर शौर्य मार्च का शुभारम्भ किया। बाद में बैण्ड-बाजे व जयघोष के बीच मुख्य बाजार में शौर्य मार्च निकाला गया। मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शौर्य मार्च का स्वागत किया। उधर, महाराजा सूरजमल समिति की ओर से उपजिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। इससे पहले संगोष्ठी दौरान महाराज सूरजमल की जीवनी पर चर्चा की गई। इस दौरान सूरजमल समिति अध्यक्ष नीटू सिनसिनवार, विक्रम फौजदार, पूर्व पार्षद मनोज चूना, दीपक इंदौलिया, कमलराज आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  बौली उपखंड पर ब्लड बैंक खुले- प्रदेश मंत्री मीणा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now