भोपालगंज माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भोपालगंज माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा अध्यक्ष कल्पना सोमानी व सचिव सुमन सोमानी के सानिध्य में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव सुमन सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत ’’कौन बनेगा मणिकर्णिका’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने महिला सशक्तिकरण पर कविता, नृत्य तथा अन्य तरीको से अपने विचार रखते हुए बहुत ही अच्छी प्रस्तुतियाँ दी। प्रतियोगिता में शताक्षी नुवाल, शीतल जागेटिया, अर्चिता झंवर, मिनाक्षी काबरा व मधु बाहेती ने भाग लिया मणिकर्णिका का खिताब शीतल जागेटिया ने जीता। कार्यक्रम के अंतर्गत जो महिलाएँ घर से व्यावसाय करती है उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक छोटा सा हाट बाजार भी लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष सीमा कोगटा व जिला सचिव भारती बाहेती पधारे। प्रदेशाध्यक्ष सीमा कोगटा ने विभिन्न क्षेत्रों में समाज द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में बताया ताकि माहेश्वरी परिवार उनका अधिक से अधिक लाभ उठा सके। कार्यक्रम के अंतर्गत पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर पूर्व अध्यक्षा निशा सोनी का भी सम्मान किया गया। उन्होंने सदस्यों का डिजिटल शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने महिला दिवस स्पेशल हाउजी, गेम्स, प्रश्नोत्तर, म्यूजिक व स्नेह भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत ज्योति सेठिया, अनिता सोमानी, आशा देवपूरा, अंजना मालू, ललिता सोमानी, अर्चिता झंवर, शताक्षी नुवाल, रितु जैथलिया, सुनीता सोमानी व सभी सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष कल्पना सोमानी ने सभी को आभार व्यक्त किया।