राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शीतल सिंह को कांस्य पदक


राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शीतल सिंह द्वारा कांस्य पदक जीत कर लाने पर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतीक चिन्ह भेटकर किया स्वागत

कुम्हेर, भाजपा शहर मंडल कुम्हेर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में हुई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बहादुर सिंह पत्रकार की पुत्री शीतल सिंह द्वारा कांस्य पदक जीत कर लाने पर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा माला साफा पहनकर एव प्रतीक चिन्ह भेटकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया की बिटिया शीतल ने जिला और राज्य स्तरीय स्वर्णिम सफलता के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपना और अपने परिवार का ही नहीं संपूर्ण कुम्हेर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।इस पर सभी क्षेत्रवासियों मैं गर्व की अनुभूति के साथ अपार खुशी की लहर है बिटिया शीतल के धैर्य और दृढ़ निश्चय के कारण ही यह सफलता अर्जित की है। जबकि क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए अच्छे स्टेडियम के साथ अच्छे कोच का भी अभाव है इस कार्य में उनकी सफलता के लिए उनके पिता बहादुर सिंह पत्रकार द्वारा उन्हें बार-बार प्रेरित करना और समय से प्रशिक्षण स्थल पहुंचाना जैसे कार्यों से बिटिया को नई ऊर्जा मिली और उन्होंने अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष भगवान सिंह कटारिया महामंत्री सतीश सेजवाल पवन सौभरि कपिल देव शर्मा मोनू सोनी भूदेव शर्मा मुकेश डागी रवि शर्मा अज्जू धनवाड़ा पीयूष जैन मक्खन सिंह पंजाबी कुलदीप सिंह शीतल पहलवान को माल साफा स्वागत सम्मान किया एवं शुभकामनाएं दी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now