जैविक खाद का उत्पन्न कर खेतों को रसायन मुक्त करे-शेखर म्होकर प्रबंधक पुणे


कुशलगढ़ क्षेत्र में जनजाति किसान जैविक खेती के माध्यम से आत्मनिर्भर बने तथा 

कुशलगढ़| सुयश चैरिटेबल ट्रस्ट पुणे महाराष्ट्र के द्वारा कुशलगढ़ क्षेत्र में जनजाति किसान जैविक खेती के माध्यम से आत्मनिर्भर बने तथा जैविक खाद का उत्पन्न कर खेतों को रसायन मुक्त करने के लिए केंचुआ पेटी के माध्यम से खाद निर्माण का प्रशिक्षण आज गांव निशनावत में किया गया किसानों को भरत कुमावत व शेखर म्होकर प्रबंधक पुणे द्वारा केंचुआ पेटी व सब्जी लागत उसमें जो वेल वर्ग की सब्जी है फरवरी से लेकर के जून माह में निकलने वाली है उसकी बिक्री व्यवस्था के लिए नियोजन किया तथा कुशलगढ़ क्षेत्र के 416 किसानों द्वारा गर्मी में सब्जी उत्पन्न करने का संकल्प लिया है सभी किसानों को अपने यहां नई यंत्रणा से केंचुआ पेटी बनाने के लिए बताया गया उसमें लगभग प्रथम प्रयास में 200किसान केंचुआ पेटी बनाएंगे प्रशिक्षण में 18 गांव के 55 किसानों ने भाग लिया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच भावचंद देवदा पंचायत समिति सदस्य सुभाष FPO के अध्यक्ष नरेंद्र देवदा व सुयश के कार्यकर्ता बहादुर सिंह वी जय सिंह उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : संभागीय आयुक्त ने पुरावाईखेडा एवं सिंघाडा के शिविरों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now