गणेश पूजन एवं नारद मोह लीला के साथ रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ
डीग 30 सितंबर | शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण पर के नीचे श्री नारायण लाल आचार्य अखाड़े में आयोजित 14 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का गणेश पूजन एवं नारद मोह लीला के साथ शुभारंभ हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह, अध्यक्षता नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया ने की।तथा लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ पूजा अर्चना कराई गई और रामलीला कमेटी के पात्रों के वर्ण बांधे गये।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रमोहन वशिष्ठ लाला के नेतृत्व में अतिथियों का भगवान राम का चित्र भेंट करते हुए माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने कहा कि भगवान राम के चरित्र से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए,जिसमें भाई ,माता ,पिता,प्रजा के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए। सारे चरित्र का वर्णन रामचरितमानस में है ।अगर भगवान राम के चरित्र को हम अपने हृदय में धारण कर लें और उनके बताएं मार्ग पर चलें तो समाज में कोई समस्या नहीं होगी।
अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया ने भी अपने विचार रखे।
नारद मोह लीला का हुआ मंचन – रामलीला कमेटी के संयोजक पंकज पाराशर ने बताया कि गणेश पूजन के साथ में रामलीला महोत्सव में नारद मोह लीला व रामजन्म के कारण लीला का मंचन हुआ। जिसमें मां पार्वती ने भगवान शंकर से पूछा कि राम कौन है। जिस पर भगवान शंकर ने मां पार्वती की जिज्ञासा शांत करने के लिए भगवान राम की कथाएं सुनाई।
इस मौके पर अधिष्ठाता सूर्य भान शास्त्री,उप अधिष्ठाता जीतेंद्र पाराशर जीतू, पंडित हरि गोविन्द,बबली इकलेरा,मनोज बीड़ी वाले,तुषार कौशिक,मोहित पाराशर,रवि शर्मा,काव्य पाराशर तन्नू,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट,दाऊ दयाल नसवारिया,खेमचंद कोली,पवन खण्डेलवाल,देवेश यादव, राजेन्द्र खण्डेलवाल,गौरव सौनी,धीरज फौजदार टिटू, योगेश कोली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
राम जन्म व ताड़का वध आज – मंगलवार को रामलीला महोत्सव में रामजन्म एवं ताड़का वध लीला का मंचन होगा।