पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के शेरसिंह चौहान प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित


सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मो. जाकिर के नेतृत्व में महासमिति सदस्यों ने प्रांतीय निर्वाचन में लिया भाग

सवाई माधोपुर|राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव में सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिले से प्रदेश महासमिति सदस्यों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने बताया की राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडफिया सांवलियाजी, जिला चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुए प्रांतीय चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष पद पर शेरसिंह चौहान, प्रदेश सभाध्यक्ष पद पर रामप्रताप मीणा एवं प्रदेश परिवाद समिति अध्यक्ष पद पर इंद्रराज जाखड़ निर्वाचित हुए है। नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने संगठन के संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक पद पर जवरीलाल प्रजापत, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर यादव, प्रदेश महिला संयोजिका कृष्णा यादव तथा प्रदेश महामंत्री गोपाल मीणा को मनोनीत किया। प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रांतीय चुनाव में प्रदेशाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन कर शिक्षक समुदाय में एकता का संदेश दिया है जो युवा पीढ़ी के शिक्षकों के लिए बहुत अच्छा संदेश है इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने उद्बोधन में कहा की नई प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में संगठन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे व संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान में युवा शिक्षकों को अधिक से अधिक जोड़कर संगठन को मजबूती दी जाएगी। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सलाहकार रामकिशोर शर्मा, हरिशंकर गुर्जर, प्रदेश महिला प्रतिनिधि संतोष शर्मा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, उदयपुर संभाग प्रभारी गिर्राज सिंह बरवाड़ा, वरिष्ठ शिक्षक नेता गोपाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी, जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, जिला संयोजक टोंक चौथमल गुर्जर, जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर, ब्लॉक संयोजक खंडार ओमप्रकाश मीना, पूर्व प्रदेश संघर्ष समिति संयोजक शंभू सिंह मेड़तिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगन वर्मा ,पूर्व महामंत्री विजय शर्मा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नारायण सिंह सिसोदिया, पूर्व सभाध्यक्ष भंवरा राम जाखड़ सहित प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावों के लिए निकाला फ्लैगमार्च
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now