दो खिलाड़ियों का ऑल इंडिया पुलिस पेंसक सिलाट चैंपियनशिप में चयन
भरतपुर|इंडियन पेंसक सिलाट फैडरेशन के मार्गदर्शन में पेंसक सिलाट समिति राजस्थान के तत्वाधान में आयोजित 6वी राजस्थान स्टेट पेंसक सिलाट चैंपियनशिप 2024 का दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बीकानेर में हुआ।
भरतपुर पेंसक सिलाट टीम मैनेजर एवं नेशनल चैंपियन आरएसी कमांडो वेद कुंतल गुनसारा ने बताया की राजस्थान पेंसक सिलाट महासचिव पूरणमल जाट ने जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब भरतपुर के विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।जिसमें सीनियर मास्टर वर्ग शेर सिंह गुर्जर राजस्थान पुलिस को स्वर्ण पदक, करतार सिंह पानौरी राजस्थान पुलिस को रजत पदक एवं कुलदीप नगला चाहर को कांस्य पदक प्रदान कीए।
टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया की प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जून माह में भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो वही राजस्थान पुलिस की टीम में जयशंकर टाईगर क्लब के दो खिलाड़ी शेर सिंह गुर्जर भरतपुर पुलिस एवं करतार सिंह पानौरी करौली पुलिस का जून माह में गुवाहाटी असम में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे। टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में राजस्थान पेंसक सिलाट एसोसिएशन महासचिव पूरणमल जाट ने भरतपुर पेंसक सिलाट टीम मैनेजर एवं नेशनल चैंपियन आरएसी कमांडो वेद कुंतल गुनसारा को ऑफिशल शील्ड देकर सम्मानित किया।