शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षक जागृति यात्रा पहुंची गंगापुर सिटी

Support us By Sharing

25 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में जयपुर में होगी शिक्षकों की विशाल रैली

गंगापुर सिटी|मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माला पहनाकर जागृति यात्रा कार्यक्रम काका खन्ना रिसार्ट,हिंगोटिया रोड, गंगापुर सिटी में संपन्न हुआ। प्रांतीय संरक्षक और जागृति यात्रा कार्यक्रम के संयोजक अशोक पाराशर, बदन सिंह मीणा, श्याम सिंह जगीना, पवन शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा का स्वागत जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह खटाना, करण सिंह, राजेश मुद्गल, गोपाल लाल गुप्ता ने माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया।
श्याम सिंह जी जगीना ने बताया कि सरकार शिक्षकों के ट्रांसफर विधायकों की अभी संस्था पर कर रही है जो की पूर्णतया गलत है शिक्षकों के ट्रांसफर स्थानांतरण नीति के द्वारा ही किया जाए।
अशोक पाराशर जी ने बताया कि सरकार को 8 जुलाई 2024 को प्रत्येक जिलों में जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से शिक्षकों का 25सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण शिक्षक जागृति यात्रा पूरे प्रदेश भर में निकाली जा रही है और 12 सितंबर को जयपुर में शिक्षकों की महा रैली के द्वारा सरकार से मांग की जायेगी ।
25 सूत्रीय मांग पत्र में सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल चार ए.सी.पी. परिलाभ 7 – 14 – 21 – 28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टी. एस. पी. व प्रतिबंध जिला शब्द हटाना, साथ ही तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करना,पुरानी पेंशन योजना को अविलम्ब लागु करना,पी ई ई ओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% मानदेय हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में देना,व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित करना, शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियमित डीपीसी करना, तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों व वरिष्ठ अध्यापकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करना, प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल एक वर्ष ही रखकर परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर लगभग 25 वर्षों से बंद सहायक कर्मचारियों की भर्ती आरंभ करना आदि मांगे शामिल है। मंच का संचालन जिला कोषाध्यक्ष गोपाल लाल गुप्ता ने किया।
मीटिंग में सोहनलाल गुप्ता का. जिला अध्यक्ष, हनुमान प्रसाद शर्मा, रामबाबू शर्मा, करण सिंह, चेतन गर्ग, चंद्रप्रकाश गर्ग, विजेंद्र मीणा, शिवचरण मीणा, सौरभ जैन, जगदीश मीणा, अनिल शर्मा दीपक गुप्ता एवं अन्य अध्यापक बंधु उपस्थित हुए।


Support us By Sharing