भीषण गर्मी में राहत का एहसासरू श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में होगा छाछ वितरण


भीलवाड़ा|वैशाख माह की तेज गर्मी से परेशान भीलवाड़ा शहरवासियों के लिए राहत की सौगात लेकर आ रहा है श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, जो आगामी 26 अप्रैल, शनिवार को गोलप्याऊ के पास स्थित मंदिर परिसर के बाहर निःशुल्क शीतल छाछ का वितरण करने जा रहा है। यह सेवा कार्य मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज की प्रेरणा से उनके सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह छाछ वितरण प्रातः 9 बजे से आरंभ होगा, जिसमें हनुमान भक्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आयोजन की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरस डेयरी से विशेष रूप से 5000 लीटर छाछ का टैंकर मंगवाया गया है। आयोजकों का अनुमान है कि 10 हजार से अधिक लोगों को शीतल छाछ वितरित की जाएगी, जिससे उन्हें गर्मी से कुछ राहत मिल सके।

छाछ वितरण की समस्त तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं। भक्तों की सुविधा के लिए वितरण स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसमें छाया, कतार प्रबंधन, डिस्पोजेबल ग्लास, स्वच्छता आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस पुण्य कार्य में अनेक श्रद्धालु जन तन-मन-धन से सहयोग दे रहे हैं। प्रमुख सहयोगियों में महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, सांवरमल बंसल, दिलीप कोगटा, मुकेश मणियार, हेमन्त पुरी, विमल डागा, गगन जैन और दीपक सिंधी जैसे समर्पित भक्तों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  आकर्षण का केन्द्र बनी रेनबो ऑफ बटरफ्लाई एकल चित्र प्रदर्शनी

यह कोई पहला अवसर नहीं है जब श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा कार्यों में अग्रणी बना हो। मंदिर की ओर से हनुमान जयंती, जन्माष्टमी और अन्नकूट महोत्सव जैसे पर्वों पर भी भव्य आयोजन होते रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन प्रत्येक मंगलवार को निर्धन वर्ग के लोगों को निःशुल्क भोजन प्रसाद भी उपलब्ध कराता है, जो समाजसेवा की भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

महन्त बाबूगिरीजी महाराज की अगुवाई में यह मंदिर केवल पूजा-पाठ तक सीमित न रहकर, सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करता आ रहा है। उनके मार्गदर्शन में यह छाछ वितरण का आयोजन शहरवासियों को न केवल राहत पहुंचाएगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।

इस भीषण गर्मी में जब पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है, तब इस तरह के सेवाभावी आयोजन जनकल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम हैं। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित यह छाछ वितरण न केवल शारीरिक रूप से शीतलता देगा, बल्कि आत्मिक संतोष और सामूहिक सहयोग की भावना को भी प्रबल करेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now