शिव खोईवाल होंगे राजस्थान टीम के मेनेजर


भीलवाड़ा। 49वें सब जुनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक हैदराबाद तेलंगाना मे होने जा रहे हैं। इसमें भीलवाड़ा के शिव खोईवाल राजस्थान टीम के मेनेजर होंगे। शिव खोईवाल इस से पहले राजस्थान जूनियर स्वर्ण पदक विजेता टीम के कोच भी रहे चुके है, शिव वर्तमान मे हैदराबाद इनकम टैक्स मै कार्यरत है


यह भी पढ़ें :  विफा ने पांचों विधानसभा संयोजक किए मनोनीत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now