घुश्मेश्वर महादेव मन्दिर में शिव महापुराण कथा आज से


शिवाड़ 20 नवम्बर।पंकज शर्मा। घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में संगीत मय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ गुरुवार से कलश शोभा यात्रा के साथ होगा। सनातन धर्म यात्रा कल्याण मंदिर से प्रारंभ होकर घुश्मेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे से कल्याण महाराज मन्दिर पर यजमान एडवोकेट कैलाश चंद्र शर्मा बोहरा परिवार द्वारा शिव महापुराण पोथी व कलशों की विधि विधान द्वारा पुजा अर्चना की जायेगी। इसके पश्चात डीजे एवं बैंड बाजा के साथ कलाश यात्रा शिव मंदिर पहुंचेगी। यहां कालरा भवन में कथा वाचक राष्ट्रीय पण्डित विष्णु शरण शास्त्री द्वारा प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिव महापुराण कथा सुनाकर भक्तजनों को लाभान्वित करेंगे।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने अपील की है कि सात दिवसीय सगीत मय शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिव महापुराण कथा सुनकर लाभ उठाएं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now