शिव सागर मीना बने रेडियोग्राफर सोसायटी के करौली जिला अध्यक्ष


शिव सागर मीना बने रेडियोग्राफर सोसायटी के करौली जिला अध्यक्ष

करौली|सोसाइटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट राजस्थान संघटन द्वारा टीबी क्लिनिक करौली में पदस्थापित शिवसागर मीना को सोसायटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट संघटन में करौली जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है ।सोसायटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष वकी अहमद के द्वारा संघटन में ये नियुक्ति दी गई है । शिवसागर मीना पहले जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा भी रह चुके हैं।शिवसागर मीना को रेडियोग्राफर संघटन में करौली जिला अध्यक्ष बनने पर जिले के सभी रेडियोग्राफर द्वारा बधाई एवम् शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर नवनियक्त जिला अध्यक्ष शिवसागर मीना ने उनका मनोनयन करने के लिये प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया एवं संघटन में पूरी ईमानदारी एवं निष्टा से कार्य करने की शपथ ली गौरतलब है कि सोसाइटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट संघटन रेडियोग्राफर सँवर्ग को विशेष दर्जा देने एवम सँवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने तथा आमजन में रेडीयेशन विषय को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर रही है ।


यह भी पढ़ें :  भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए हमारा समर्पण आवश्यक: शरद रेणु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now