शिव ही आरंभ शिव ही अंत है जो शून्य से भी परे है वो शिव है : पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
गंगापुर सिटी/पंकज शर्मा/ गंगापुर सिटी के समीपवर्ती गांव सेवा में भारतीय जनता पार्टी की और से कुट्टी वाले हनुमान जी स्तिथ शिवालय पे रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर भगवान शिव को वीलपत्र चढाकर ,पूजा अर्चना की एवं क्षैत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
पूर्व विधायक ने उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओ व ग्रामवासियों को श्रावणमास की शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमारी संस्कृति और सनातन पर हमारे विश्वास से ही भारत पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है ।।जिस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री जी ने देवस्थानो और शक्तिपीठों को विकसित कर सनातन को मजबूत करने का कार्य किया है। साथ ही समस्त ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर जी का स्वापी पहनाकर स्वागत–सत्कार किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवचरण मीणा,महामंत्री रामभरोसी वैष्णव,महेंद्र सरपंच,जत्तीलाल गुर्जर , गोकल मीणा,बत्तीलाल मीणा,मूलचंद जांगिड़,गिरधारी मीणा,परशुराम शर्मा,रामस्वरूप योगी,सुमेर सिंह गुर्जर,नितेश मीणा,रामजीलाल प्रजापत,कन्हैया सोनी, फुल्याराम गुर्जर,राजेश नापित,रमेश मीणा,अशोक गुप्ता, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।