शिव ही सत्य है, सत्य ही शिव हैं – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर


बम बम भोले, ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजी बड़ी उदेई

शिव ही सत्य है, सत्य ही शिव हैं – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी। भाजपा द्वारा पिछले 15 वर्षो से पुर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में क्षेत्र के कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम एवं अन्तिम सोमवार को सहस्त्रघट कार्यक्रम एवं प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है । इस कड़ी में आज गंगापुर सिटी ग्रामीण मंडल एवं आम जनता बड़ी उदय की ओर से हनुमान जी के मंदिर स्थित प्राचीन शिव मंदिर जो लगभग हजारों वर्ष पुराना बताया जाता है उस पर पंडित सुनील शास्त्री के सानिध्य में पूर्व विधायक ने पूजा अर्चना एवं शिव परिवार एवं पंचायत का शुद्ध जल से स्नान करवाया तथा रूद्र पाठ किया गया।

मन्त्रोच्चारण के साथ किया गया जिसके माध्यम से सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के आमजन की सुख-शांति,अमन -चैन की प्रार्थना व वर्षा की कामना हेतु की गयी ग्रामीण मण्डल के पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार हर श्रावण मास में महादेव की पूजा अर्चना चारों मंडलो में जलाभिषेक, दुगधाद्भिषेक और शहस्र्घट का आयोजन करके की जाती रही हैं ।

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, मंडल संयोजक शिवचरण मीणा, पूर्व सरपंच दयाराम मीणा टोकसी,पूर्व सरपंच महेंद्र मीणा सेवा, पूर्व सरपंच रामेश्वर खारवाल कमालपुरा, सीताराम सिसोदिया, राम भरोसी वैष्णव, हरकेश महुकलां, आदि द्वारा वीलपत्र चढ़ाकर शिव की आराधना की गई।

यह भी पढ़ें :  भागवत कथा में सुनाया कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग, सजाई झांकी

ओम नमः शिवाय के मंत्र उच्चारण के साथ शिव का ध्यान किया गया इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा को पंडित सुनील शास्त्री पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समुद्र मंथन के समय निकले विष को भगवान भोलेनाथ द्वारा देवताओं के आग्रह पर स्वदेश पान किया गया इस कारण विष के तेज से उनका कंठ ब शरीर तपने लगा व शरीर नीला पड़ने लगा कब महादेव को जलाभिषेक कराया गया कवि से यह परंपरा चली आ रही है श्रावण मास में की जाने वाली पूजा फलदाई होती है।

इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों को माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा भी स्वागत किया गया।
मुस्लिम समाज के अकरम अमजद एवं सादिक आदि मौजूद रहे।
आम बस्ती उदेई के महामंत्री हरिसिंह खारवाल, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बनवारी चौहान, कमर सिंह मीणा, रूप सिंह गुर्जर, गिल्ली योगी, विरमु गुर्जर, मन्नू माली उपसरपंच, गिर्राज प्रजापत, गोवर्धन बैरवा, रामअवतार शर्मा, बद्री ठाकुर, मांगीलाल, मुकुट, रामस्वरूप, ओमप्रकाश, विजय सिंह, जगदीश गौतम, प्रभु लाल जांगिड ,लक्ष्मण खारवाल, विनोद अग्रवाल, रामेश्वर पटवा, योगेन्द्र, बिज्जू आदि गांव के पंच पटेल उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now