महारात्रि में चार प्रहारों की शिव महापूजा सूर्योदय पर हुआ पारायण


महाशिवरात्रि पर जागेश्वर महादेव मंदिर में 700 वर्ष में पहली बार महारात्रि हवनात्मक लघुरुद्र अनुष्ठान का आयोजन

बड़ोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जागेश्वर महादेव मंदिर मैं 700 वर्ष के इतिहास में पहली बार महाशिवरात्रि पर महारात्रि में हवनात्मक लघुरुद्र एवं चार प्रहारों की शिव महापूजा का भव्य आयोजन किया गया श्री लक्ष्मीनारायण सेवा संस्था के सचिव किशोर शुक्ला ने बताया कि धर्माचार्य डॉक्टर विकास महाराज के सानिध्य में संपूर्ण अनुष्ठान संपन्न किया गया सर्व विदित हे की 16 माह से जागेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अन्नत्याग,अखंड ब्रह्मचर्य,पदवेशत्याग का कठोर संकल्प डॉ. विकास महाराज ने ले रखा हे जिसके अंतर्गत ही 16 माह से मंदिर पर अखंड ज्योत की स्थापना की गई हे जो अखंड प्रज्ज्वलित हे प्रतिदिन पंडित नरेश पाठक द्वार गांव के प्रत्येक घर से महादेव का अभिषेक किया जा रहा हे पूर्व में भी डॉ विकास महाराज द्वारा प्रथम हवनात्मक लघुरुद्र का भव्य अनुष्ठान भी किया जा चूका हे शिवरात्रि पर जागेश्वर युवा मंडल द्वारा मंदिर एवं पुरे परिसर में भव्य रोशनी एवं विशेष साज सज्जा की गई वागड़ बने वृंदावन ग्रुप बडोदिया द्वारा प्रातः काल से ही दर्शनार्थियों के लिए फलाहार की सुंदर व्यवस्था की गई सांयकालीन महाआरती में सैकड़ो की तादाद में दर्शनार्थियों ने आध्यात्मिक महाआरती व प्रसाद का लाभ लिया तत्पश्चात साय: काल प्रथम प्रहर से ही पुनीत त्रिवेदी के आचार्यत्व व 12 कर्मकांडी विद्वान् विप्रवरो के मार्गदर्शन में शिव महापूजा एव हवनात्मक लघुरुद्र का आयोजन किया गया हवन की पूर्णाहुति महारात्रि के तीसरे प्रहर में हुई और अंतिम चौथे प्रहर की महापूजा व महाआरती के बाद सूर्योदय पर आयोजन का परायण किया गया इस अवसर पर हीरालाल सुथार विनोद पानेरी, नाथजी भाई मुखिया, सुरेश सुथार,अशोक पंचाल, महेंद्र जोशी, कल्पेश ठाकुर, मुकेश सेवक, हीरालाल सेवक,आशीष कलाल, छगनलाल जोशी, सूरज जोशी धीरू पंचाल,धवल पंचाल कमलेश बुनकर, मंगीलाल नाइ, सतीश सोनी, चिराग जोशी, धैर्य जोशी, राजसिंह बरोड़, जयेश जोशी ,बॉबी पंचाल, हर्षद ठाकुर, वैभव जोशी आदि सर्व सनातन समाज व जागेश्वर युवा मंडल एवं वागड़ बने वृन्दावन युवा मंडल के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं इनका विशेष सेवा सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now